पथ की मरम्मत व निर्माण की मांग
बरकट्ठा. बरकट्ठा उत्तरी क्षेत्र के विभिन्न पथों की मरम्मत एवं निर्माण कराने की मांग अधिकारियों से की गयी है. जिप सदस्य दयमंती देवी एवं अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने एक लिखित आवेदन उपायुक्त सुनील कुमार तथा विशेष प्रमंडल के कार्यपालक व अधीक्षण अभियंता को मिल कर दिया है. इसमें बरकट्ठा से बरकनगांगो मुख्य पथ की विशेष […]
बरकट्ठा. बरकट्ठा उत्तरी क्षेत्र के विभिन्न पथों की मरम्मत एवं निर्माण कराने की मांग अधिकारियों से की गयी है. जिप सदस्य दयमंती देवी एवं अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने एक लिखित आवेदन उपायुक्त सुनील कुमार तथा विशेष प्रमंडल के कार्यपालक व अधीक्षण अभियंता को मिल कर दिया है. इसमें बरकट्ठा से बरकनगांगो मुख्य पथ की विशेष मरम्मत एवं कालीकरण,पचफेड़ी चौक से बेड़ोकला गांव तक विशेष मरम्मत, तुइओ के लोकिया में चतुबरा से जीवन यादव के घर तक पीसीसी गार्डवाल, कपका के मासीपीढी में किशोर राम के घर से महेंद्र राम के घर तक,बसरिया एवं कपका में पीसीसी पथ, बेड़ोकला मध्य विद्यालय से राणा टोला होते हुए देवी मंडप तक तथा गयपहाड़ी आरइओ रोड से छोटकी टांड़ होते हुए पीसीसी पथ निर्माण समेत सभी पंचायतों के लिए कुल 16 योजनाएं शामिल हैं. दयमंती देवी ने कहा कि सड़कों की जर्जर स्थिति के कारण लोगों क ो आवागमन में हो रही दिक्कतों को देखते हुए इसके शीघ्र निर्माण कराने की मांग की गयी है.