धोती-साड़ी योजना शुरू करने की मांग
बरकट्ठा. बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना अब तक शुरू नहीं हो पाया है. बरकट्ठा व चलकुशा को छोड़ कर यह योजना हजारीबाग जिले के हर प्रखंड में शुरू हो गयी है. बरकट्ठा तथा चलकुशा में लाभुकों के बीच धोती-साड़ी योजना शुरू नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश है. इस मामले […]
बरकट्ठा. बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना अब तक शुरू नहीं हो पाया है. बरकट्ठा व चलकुशा को छोड़ कर यह योजना हजारीबाग जिले के हर प्रखंड में शुरू हो गयी है. बरकट्ठा तथा चलकुशा में लाभुकों के बीच धोती-साड़ी योजना शुरू नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश है. इस मामले को लेकर प्रमुख प्रीति गुप्ता ने डीसी से योजना को जल्द शुरू करने की मांग की है. इस बाबत प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने पूछे जाने पर बताया कि एक सप्ताह में योजना की शुरुआत की जायेगी. दोनों प्रखंडों का एलॉटमेंट बनवा रहे हैं. जिसके बाद डीलरों को आवंटन कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि योजना का लाभ बीपीएल,अंत्योदय तथा अतिरिक्त बीपीएल कार्डधारी को मिलेगा. जिन्हें अनाज मिल रहा है. कार्डधारी को एक साड़ी और लुुंगी या धोती में से एक 10 रुपये की दर से दिया जायेगा.