अनुबंध पर प्रतिनियुक्त करने की मांग
उजरतभोगी अमीन संघ की बैठकबरही. उजरतभोगी अमीन संघ की बैठक मंगलवार को जिला स्कूल मैदान में हुई. अध्यक्षता इंद्रदीप नारायण ने की. बैठक में बंदोबस्त विभाग द्वारा बरती जा रही दोहरी नीति का विरोध किया. बंदोबस्त कार्यालय में दो हजार अमीन पंजीकृत हैं. कहा गया कि अधिकारियों के मिली भगत से केवल छह सौ अमीनों […]
उजरतभोगी अमीन संघ की बैठकबरही. उजरतभोगी अमीन संघ की बैठक मंगलवार को जिला स्कूल मैदान में हुई. अध्यक्षता इंद्रदीप नारायण ने की. बैठक में बंदोबस्त विभाग द्वारा बरती जा रही दोहरी नीति का विरोध किया. बंदोबस्त कार्यालय में दो हजार अमीन पंजीकृत हैं. कहा गया कि अधिकारियों के मिली भगत से केवल छह सौ अमीनों को ही रोजगार दिया जा रहा है. बाकी अमीन आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. बैठक के बाद संघ का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक मनीष जायसवाल से मिल कर आवेदन दिया है. जिसमें उजरतभोगी अमीनों को अनुबंध पर प्रतिनियुक्त करने की मांग विधायक से की गयी है. मिलनेवालों में सुनील कुमार दास, इंद्रदीप नारायण, प्रमोद कुमार पांडेय, विजय कुमार शामिल हैं.