परिवार परामर्श दातृ समिति की बैठक
हजारीबाग. परिवार परामर्श दातृ समिति की बैठक महिला थाना परिसर में हुई. बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि गांव स्तर पर महिलाओं के साथ बैठक की जायेगी. घरेलू हिंसा, दहेज के लिए प्रताड़ना, महिला शोषण जैसे मुद्दों पर रोक लगाने का सुझाव आया. महिलाओं के साथ बैठक में मुखिया को शामिल करने की बात […]
हजारीबाग. परिवार परामर्श दातृ समिति की बैठक महिला थाना परिसर में हुई. बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि गांव स्तर पर महिलाओं के साथ बैठक की जायेगी. घरेलू हिंसा, दहेज के लिए प्रताड़ना, महिला शोषण जैसे मुद्दों पर रोक लगाने का सुझाव आया. महिलाओं के साथ बैठक में मुखिया को शामिल करने की बात कही गयी. परामर्शी मीरा गुप्ता ने बताया कि नवंबर 2014 से जनवरी 2015 तक 23 मामलों का पंजीकरण किया गया है. इसमें 16 मामलों का निबटारा आपसी सुलह के माध्यम से कर दिया गया. मौके पर महिला थाना प्रभारी एमएलटीना एक्का, मुन्नी देवी, उषा बहन, वीणा सेठी, शीला कुमारी, एनी थॉमस, तुलसी दुबे, अरविंद झा, संजय कुमार मौजूद थे.