सूर्यकुंड मेला को लेकर शांति समिति की बैठक

बरकट्ठा. सूर्यकुंड मेला को लेकर गोरहर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ जयप्रकाश नारायण ने व संचालन थाना प्रभारी डीएन आजाद ने किया. मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव, प्रमुख प्रीति गुप्ता एवं सीओ मनोज तिवारी मौजूद थे. बैठक में सूर्यकुंड मेले के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:04 PM

बरकट्ठा. सूर्यकुंड मेला को लेकर गोरहर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ जयप्रकाश नारायण ने व संचालन थाना प्रभारी डीएन आजाद ने किया. मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव, प्रमुख प्रीति गुप्ता एवं सीओ मनोज तिवारी मौजूद थे. बैठक में सूर्यकुंड मेले के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा हुई. मेले में पेयजल की सुविधा, अलाव जलाने की व्यवस्था, केरोसिन वितरण कराने, अस्थायी शौचालय का निर्माण करने का निर्णय लिया गया. पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मी एवं महिला कांस्टेबल मेले में तैनात करने तथा खेल तमाशे में अश्लील पोस्टर लगाने पर रोक लगायी गयी. बैठक में मो कलीम खान, नंदलाल मंडल, मुखिया राजकुमार नायक, बड़की देवी, पंसस कुद्दुस अंसारी, लक्ष्मण यादव, कासिम मियां, मेला ठेकेदार श्याम पांडेय, विकास पांडेय, विजय नायक, संजय पांडेय, राजेश्वर साव, अमित पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, दिलीप दास, संजय गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. जानकारी हो कि मकर संक्रांति के मौके पर 14 से 31 जनवरी तक बरकट्ठा में सूर्यकुंड मेला का आयोजन किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version