मन्नु टुडू के पिता का निधन
चरही. भाजपा हजारीबाग एसटी मोरचा जिलाध्यक्ष मन्नु टुडू के पिता अर्जुन मांझी (60 वर्ष) का देहांत रांची रिम्स में इलाज के क्रम में हो गया. उनका इलाज कई दिनों से चल रहा था. ब्रेन हाइम्रेज होने के कारण 12 जनवरी को उनका निधन हो गया. वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. 13 जनवरी […]
चरही. भाजपा हजारीबाग एसटी मोरचा जिलाध्यक्ष मन्नु टुडू के पिता अर्जुन मांझी (60 वर्ष) का देहांत रांची रिम्स में इलाज के क्रम में हो गया. उनका इलाज कई दिनों से चल रहा था. ब्रेन हाइम्रेज होने के कारण 12 जनवरी को उनका निधन हो गया. वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. 13 जनवरी को आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मौके पर भाजपा नेता कुमार महेश सिंह सहित सैकड़़ों लोग उपस्थित थे.