ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से लाभुकों का चयन करें : मनीष जायसवाल
13हैज4में- अधिकारियों के साथ बैठक करते विधायक मनीष जायसवाल.हजारीबाग. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने इंदिरा आवास, वृद्धापेंशन, राशन कार्ड, दाखिल खारिज और विधायक मद योजनाओं की जानकारी ली. मंगलवार को सदर, दारू, कटकमसांडी और कटकमदाग बीडीओ, सीओ के साथ विधायक ने बैठक की. जिला परिषद सभागार में हुई बैठक एक घंटे से अधिक चली. विधायक […]
13हैज4में- अधिकारियों के साथ बैठक करते विधायक मनीष जायसवाल.हजारीबाग. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने इंदिरा आवास, वृद्धापेंशन, राशन कार्ड, दाखिल खारिज और विधायक मद योजनाओं की जानकारी ली. मंगलवार को सदर, दारू, कटकमसांडी और कटकमदाग बीडीओ, सीओ के साथ विधायक ने बैठक की. जिला परिषद सभागार में हुई बैठक एक घंटे से अधिक चली. विधायक ने पदाधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं के लिए लाभुकों का चयन पारदर्शी तरीके से नियम-कानून के तहत करें. पदाधिकारियों से कहा कि भयमुक्त होकर निर्भिक वातावरण में कार्य करें. कोई भी व्यक्ति गलत काम करने के लिए दबाव बनाता है, मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का प्रयास करता है तो सीधे हमारे ध्यान में इन बातों को लाइये. गरीब-गुरबा का कोई काम रुकना नहीं चाहिए. सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले इसके लिए अधिकारी काम करें. सरकारी योजनाओं की जागरूकता भी आम लोगोंं के बीच पहुंचायें. बैठक में सदर सीओ राजीव सिंह, कटकमसांडी बीडीओ गुलाम समदानी, सीओ संतोष सिंह, कटकमदाग बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ राजेंद्र मंडल, दारू बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ अनुराग लकडा, विधायक मीडिया प्रभारी रंजन कुमार चौधरी व प्रवीण सिन्हा उपस्थित थे.