विवेकानंद के विचार सबसे अधिक प्रासंगिक

13बरही1 में- विवेकानंद जयंती समारोह में मौजूद सीओ व अन्य.बरही. बरही के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. भामा शाह सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरही सीओ संजय कुमार पांडेय व मुख्य वक्ता प्लस टू उवि के वरिष्ठ शिक्षक हरेराम पांडेय थे. सीओ श्री पांडेय ने स्वरचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:04 PM

13बरही1 में- विवेकानंद जयंती समारोह में मौजूद सीओ व अन्य.बरही. बरही के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. भामा शाह सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरही सीओ संजय कुमार पांडेय व मुख्य वक्ता प्लस टू उवि के वरिष्ठ शिक्षक हरेराम पांडेय थे. सीओ श्री पांडेय ने स्वरचित कविता के माध्यम से स्वामी जी की मुख्य शिक्षा को उपस्थित छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया. हरेराम पांडेय ने स्वामी जी के चरित्र व अनुभवजन विचारों की चर्चा की. विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार चौधरी, आचार्य चंद्रमोहन मिश्रा, छात्रा अंजलि कुमारी, छात्र अर्पित आनंद, सोनी कुमारी, रचना कुमारी, आचार्य संजीव कुमार सिंह, प्रिंस रविशंकर प्रियदर्शी, शेषानंद मिश्र, राजू कुमार, तिकेश्वर राना, मृत्युजंय कुमार, शशि शेखर प्रसाद, अतुल कुमार पांडेय, रश्मि, राखी, अराधना, सुजाता, पुष्पलता कुमारी, सुलेखा, मनीष कुमार सिन्हा, शोभा देवी, विनोद कुमार सिंह ने विवेकानंद के विचारों को समकालीन राष्ट्रीय जीवन में प्रासंगिक बताया व उस पर अमल किये जाने की आवश्यकता बताया. मौके पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति गीत गाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अरुण कुमार चौधरी, संचालन चंद्रमोहन मिश्र व जूली कुमारी ने किया. कोचिंग संस्थान वेक्टर क्लासेस में भी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी.

Next Article

Exit mobile version