सड़क दुर्घटना में तीन घायल
कटकमसांडी : कटकमसांडी बलबल मुख्य मार्ग के रेलवे पुल के पास सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें शाहपुर गांव के संतोष राणा, मंडई के गुंजन कुमार और मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. थाना प्रभारी जेके आजाद ने घायल को प्राथमिक इलाज सीएचसी कटकमसांडी में करा कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज […]
कटकमसांडी : कटकमसांडी बलबल मुख्य मार्ग के रेलवे पुल के पास सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें शाहपुर गांव के संतोष राणा, मंडई के गुंजन कुमार और मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.
थाना प्रभारी जेके आजाद ने घायल को प्राथमिक इलाज सीएचसी कटकमसांडी में करा कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर बलबल से कटकमसांडी की ओर आ रहे थे. जहां डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.