पुलिस महकमा गौरवान्वित

हजारीबाग : चौपारण मुठभेड़ में पुलिस को मिली कामयाबी के मद्देनजर मंगलवार को राज्य के डीजीपी राजीव कुमार हजारीबाग पहुंचे. अभियान आइजी मुरारी लाल मीना भी मौजूद थे. डीजीपी पुलिस केंद्र पहुंच कर मुठभेड़ में शामिल सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को पुरस्कृत किया. डीजीपी ने जवानों को वीरता पदक से सम्मानित करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 12:14 PM
हजारीबाग : चौपारण मुठभेड़ में पुलिस को मिली कामयाबी के मद्देनजर मंगलवार को राज्य के डीजीपी राजीव कुमार हजारीबाग पहुंचे. अभियान आइजी मुरारी लाल मीना भी मौजूद थे. डीजीपी पुलिस केंद्र पहुंच कर मुठभेड़ में शामिल सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को पुरस्कृत किया.
डीजीपी ने जवानों को वीरता पदक से सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार से अनुशंसा करने की बात कही. डीजीपी ने कहा कि चौपारण चिरैयाटांड़ मुठभेड़ में मिली कामयाबी से पुलिस महकमा गौरवान्वित महसूस कर रहा है. उन्होंने भाकपा माओवादी तथा अन्य नक्सली संगठनों से जुड़े युवाओं को मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान किया. राज्य में सरेंडर नीति के तहत आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों को राज्य सरकार से कई राहत मिलेगी. उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा.
मौके पर पीटीसी डीआइजी उपेंद्र सिंह, रेंज डीआइजी पीआर दास, सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह, एसपी अखिलेश झा, डीएसपी सतीशचंद्र झा, मेजर राजेंद्र सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. मेजर राजेंद्र सिंह ने राजीव कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
पुरस्कृत किया : मुठभेड़ में शामिल सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को दो-दो हजार रुपये नकद इनाम दिया गया. जिसमें जिला बल के सेट बी के 30 जवानों को पुरस्कृत किया गया है. जबकि सीआरपीएफ के 30 जवानों को भी नकद पुरस्कार दिया गया. चौपारण थाना प्रभारी सुरेश राम, जवान मनीष अग्रवाल, जय श्रीराम, अतुल कुमार, अजीत थॉमस, बालेश्वर महतो, सफरूद्दीन अंसारी, धनंजय कुमार सिंह, दिनेश मुंडा, यशवंत महतो, मुन्ना यादव, विनोद कुमार पासवान, एहसान अहमद, अभिषेक सिंह, आशुतोष साव, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, श्यामनाथ, महेश राम, राजू कुमार, मनोरंजन राम, वेदप्रकाश जायसवाल, राजेश कुमार, रमेश कुमार यादव, विवेक पासवान समेत अन्य सीआरपीएफ के जवानों ने सुशील कुमार गुप्ता, चमन लाल, अनिल कुमार सिंह, कुशल सिंह, किशनचंद, राजेंद्र सिंह, लोहा सिंह, प्रेम दास, पूर्ण कुमार, टीओपी प्रसाद, मनोज पॉल, जय सिंह, कमल कुमार, अरूण राम, विश्वजीत, अखिलेश्वर प्रसाद, अन्नदा पाल, प्रवीण विकास प्रधान, अनिल गिरि, टी भट्टाचार्य, कलवीर सिंह, अश्विनी कुमार, ओमप्रकाश, रविकांत वर्मा समेत अन्य जवानों को पुरस्कृत किया गया.
मारे गये नक्सलियों की पहचान नहीं : मारे गये नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. मुठभेड़ में भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर रामजनम भुइयां समेत दो सदस्य मारे गये हैं. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि भाकपा माओवादी का यह ग्रुप इंदल जी व शिवाजी दस्ता के थे. मारे गये नक्सलियों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पायी थी. तीनों शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में हुआ.

Next Article

Exit mobile version