डीएवी में सी प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता
हजारीबाग. डीएवी पब्लिक स्कूल में टेक्नोजिल कार्यक्रम के तहत सी प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें डीएवी हजारीबाग के विवेक, ऋषिकेश एवं सौरभ राज को प्रथम पुरस्कार दिया गया. उप विजेता संत जेवियर स्कूल के छात्र विशाल कुमार, अनस इकबाल,अनामिका को भी पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य अशोक कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को प्रमाण-पत्र के साथ […]
हजारीबाग. डीएवी पब्लिक स्कूल में टेक्नोजिल कार्यक्रम के तहत सी प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें डीएवी हजारीबाग के विवेक, ऋषिकेश एवं सौरभ राज को प्रथम पुरस्कार दिया गया. उप विजेता संत जेवियर स्कूल के छात्र विशाल कुमार, अनस इकबाल,अनामिका को भी पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य अशोक कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को प्रमाण-पत्र के साथ नकद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान किया. आयोजन सिलिकन इंजीनियरिंग संस्थान के प्रो पुलक साहू एवं उनकी टीम ने किया. संचालन डीएवी के फिजिक्स शिक्षक तपन पांडेय ने किया. प्राचार्य ने दो दिवसीय कार्यशाला के सफल आयोजन के लिये सभी विज्ञान शिक्षकों के प्रति धन्यवाद दिया.