मिस मेरी बेचमैन की याद में मिस्सा पूजा

फोटो : 14हैज 60, प्रार्थना सभा में फादर बॉब स्लैटरी ,फादर सीरिल,फादर अनिल व अन्य.चरही. चुरचू प्रखंड के संत मेरी स्कूल के प्रांगण में स्थित बिरसा मैदान में मिस मेरी बेचमैन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा की गयी. फादर बॉब स्लैटरी, फादर अनिल दयाल कुजूर, फादर सीरिल टोप्पो, फादर इमिल की उपस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:04 PM

फोटो : 14हैज 60, प्रार्थना सभा में फादर बॉब स्लैटरी ,फादर सीरिल,फादर अनिल व अन्य.चरही. चुरचू प्रखंड के संत मेरी स्कूल के प्रांगण में स्थित बिरसा मैदान में मिस मेरी बेचमैन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा की गयी. फादर बॉब स्लैटरी, फादर अनिल दयाल कुजूर, फादर सीरिल टोप्पो, फादर इमिल की उपस्थिति में मिस्सा पूजा हुआ. फादर सीरिल टोप्पो ने कहा कि मिस मेरी बेचमैन कठिन परिस्थिति को झेलते हुए अपनी पूरी जिंदगी शिक्षा का अलख जगाने में लगा दी. ज्ञात हो कि चार दिसंबर 2014 को इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया था. बुधवार को विद्यालय के सभागार में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थी शामिल हुए. कौन है मिस मेरी बेचमैन : मिस मेरी बेचमेन चरही,चुरचू व कोयलांचल के बच्चोंं को गुणात्मक शिक्षा देने में अहम भूमिका निभायी थी. उनके पढ़ाये बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर, दारोगा सहित कई ऊंचे ओहदे पर पहुंच कर देश की सेवा कर रहे हैं. पूरी जिंदगी सेवा में समर्पित कर दी. मेरी बेचमैन समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी रही.

Next Article

Exit mobile version