सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मोटरसाइकिल रैली
16बरही6 में- मोटरसाइकिल रैली को रवाना करते कपिल केसरी.बरही. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बरही में जागरूकता रैली निकाली गयी. केसरी ऑटो मोबाइल के मालिक सह बरही व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष कपिल केसरी ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली में शामिल नौजवानों ने सभी सड़कों पर घुम-घुम कर वाहन चलाने वालों से […]
16बरही6 में- मोटरसाइकिल रैली को रवाना करते कपिल केसरी.बरही. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बरही में जागरूकता रैली निकाली गयी. केसरी ऑटो मोबाइल के मालिक सह बरही व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष कपिल केसरी ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली में शामिल नौजवानों ने सभी सड़कों पर घुम-घुम कर वाहन चलाने वालों से सतर्कता पूर्वक वाहन चलाने की अपील किया. मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट के उपयोग के लिए प्रेरित किया. लोगों को बताया गया कि दोपहिया वाहन दुर्घटना के 60 प्रतिशत मामले में केवल हेलमेट नहीं रहने से मौत हो जाती है. रैली में सहादत अंसारी, छोटू अंसारी सहित कई युवा शामिल थे.