भारत की आत्मा गांव में बसती है
14बीजी1में- माल्यार्पण करतीं विधायक निर्मला देवी व अन्य.बड़कागांव. प्रखंड के ग्राम ढेंगा में एनटीपीसी समेत 33 कंपनियों के विरुद्ध 13वें दिन भी धरना जारी है. धरना स्थल पर भू रैयतों ने युवा सप्ताह मनाया. स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर विधायक निर्मला देवी समेत सैकड़ों भू-रैयतों ने माल्यार्पण किया. भू-रैयतों ने कहा कि भारत की आत्मा […]
14बीजी1में- माल्यार्पण करतीं विधायक निर्मला देवी व अन्य.बड़कागांव. प्रखंड के ग्राम ढेंगा में एनटीपीसी समेत 33 कंपनियों के विरुद्ध 13वें दिन भी धरना जारी है. धरना स्थल पर भू रैयतों ने युवा सप्ताह मनाया. स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर विधायक निर्मला देवी समेत सैकड़ों भू-रैयतों ने माल्यार्पण किया. भू-रैयतों ने कहा कि भारत की आत्मा गांव में बसती है. गांवों को उजाड़ने वाले कंपनी को हम कैसे स्वीकार कर सकते हैं. धरती और किसान भारत के अन्नदाता हैं. इसलिए हम सभी हक और अधिकार के लिए धरना दे रहे हैं तो हम कैसे असामाजिक तत्व हो गये. विधायक निर्मला देवी ने कहा कि मैं आपलोगों के साथ हूं. आपलोग सिर्फ सहयोग कीजिये. कार्यक्रम की अध्यक्षता जयशंकर महतो व संचालन डॉ धानेश्वर प्रसाद ने किया. मौके पर हुलास कुमार, संजय कुमार, अजीत कुमार महतो, मुरलीधर तिवारी, फिरोज खातून, मुन्नी देवी, हुलास प्रसाद दांगी, वार्ड सदस्य नर्सिंग प्रसाद, कुरैशा खातून, पुष्पा देवी, शहनाज परवीन, रोशन जहां, दशनी देवी, नकुल, मो सुलेमान, मनोहर कुमार, द्वारिका महतो, बैजनाथ महतो, फागु महतो, मिथलेश कुमार, मनोज कुमार महतो, खोलनी देवी, धर्मचंद महतो, रमनी देवी, अंजूम आरा, अनीमा खातून, मो इब्राहिम, मो शाबीर आदि उपस्थित थे.