पदमा : इटखोरी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय इमराज सिद्दीकी की मौत हो गयी. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलने से दुर्घटना हुई. इमराज सिद्दीकी गाड़ी से बाहर गिर गये.
जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी. गाड़ी पर सवार तीन अन्य लोगों को हल्की चोटे आयी. इमराज सिद्दीकी जमशेदपुर (विष्टुपुर) से अपने गांव सिवान जा रहे थे. इसी बीच इटखोरी के पास दुर्घटना हुई.