झारखंडी संस्कृति की पहचान है मेला
चरही : चुरचू प्रखंड में लगने वाले गंधौनिया मकर संक्राति मेले का उदघाटन पूर्व मंत्री सह विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने किया. उन्होंने कहा कि मेला झारखंडी संस्कृति की पहचान है. वहीं इंदिरा में आयोजित चार दिवसीय मकर संक्रांति मेले का उदघाटन पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, झाविमो नेता शिवलाल महतो व चुरचू जिला पार्षद परमेश्वर […]
चरही : चुरचू प्रखंड में लगने वाले गंधौनिया मकर संक्राति मेले का उदघाटन पूर्व मंत्री सह विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने किया. उन्होंने कहा कि मेला झारखंडी संस्कृति की पहचान है.
वहीं इंदिरा में आयोजित चार दिवसीय मकर संक्रांति मेले का उदघाटन पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, झाविमो नेता शिवलाल महतो व चुरचू जिला पार्षद परमेश्वर महतो ने किया. परमेश्वर महतो ने कहा कि मकर संक्राति इंदिरा मेला एक ऐतिहासिक मेला है, जहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
आकर्षण का केंद्र है आरकेस्ट्रा व झूला : इंदिरा मकर संक्राति मेला व गंधौनिया मकर संक्राति मेले में आरकेस्ट्रा व झूला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोगों ने लोहे के सामान की जम कर खरीदारी की.
मौके पर समाजसेवी दशरथ महतो, इंदिरा मुखिया सावित्री देवी, पंसस नूरजहां खातून, हेंदेगढ़ा मुखिया लाखो देवी, पसंस सुनीता देवी, जरबा मुखिया रामदुलार साव, वार्ड सदस्य द्रोपदी देवी, सुकर ठाकुर, उप मुखिया प्रद्युम्न महतो, जियाउद्दीन अंसारी, महेश महतो, तसलीम अंसारी, उमा शंकर ठाकुर,मेला समिति के अध्यक्ष तजमुल अंसारी, सचिव रामटहल महतो, कोषाध्यक्ष एनुल अंसारी, एहतेसामुल अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नीलकंठ महतो आदि मौजूद थे ,