चयनित प्राथमिक शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान आज से
हजारीबाग : प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी. जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने कहा कि उर्दू में 200 एवं जेनरल में 316 सीटों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान 16-17 जनवरी को किया जायेगा. जिला स्कूल में प्रमाण पत्र का मिलान कार्य होगा. इसके लिए अलग-अलग आठ […]
हजारीबाग : प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी. जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने कहा कि उर्दू में 200 एवं जेनरल में 316 सीटों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान 16-17 जनवरी को किया जायेगा. जिला स्कूल में प्रमाण पत्र का मिलान कार्य होगा.
इसके लिए अलग-अलग आठ कमेटी बनायी गयी है. इसमें शामिल लोग मिलान कार्य करेंगे. देख-रेख के लिए जिले के चार वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता, स्थापना उपसमाहर्ता, डीइओ एवं जिला कल्याण पदाधिकारी निगरानी रखेंगे. डीएसइ ने बताया कि 18 जनवरी को कमेटी प्रमाण पत्रों के मिलान का रिपोर्ट सौपेंगी. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी से पहले चयनित शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र मिलने की संभावना है. बाद में स्थापना समिति की बैठक में शिक्षकों के पदस्थापन पर निर्णय लिया जायेगा.
एक को जेल: बरकट्ठा.
चलकुशा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ग्राम चलकुशा निवासी बहादुर ठाकुर (पिता स्व मेघन ठाकुर) को गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को मेडिकल जांच के बाद इसे हजारीबाग कें द्रीय कारा भेज दिया गया.