मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की पहचान

हजारीबाग : चौपारण-चिरैयाटांड़ जंगल में हुए मुठभेड़ में मारे गये तीनों भाकपा माओवादियों की पहचान हो गयी. इसमें एक मनोरंजन प्रजापति पिता स्व केदार प्रजापति औरंगाबाद जिला रफीगंज थाना चुनवा गांव का रहनेवाला था. दूसरा मारा गया भाकपा माओवादी अर्जुन यादव पिता स्व भोला यादव की पहचान जिला गया थाना आतुर के बकसपुरा गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 12:10 PM
हजारीबाग : चौपारण-चिरैयाटांड़ जंगल में हुए मुठभेड़ में मारे गये तीनों भाकपा माओवादियों की पहचान हो गयी. इसमें एक मनोरंजन प्रजापति पिता स्व केदार प्रजापति औरंगाबाद जिला रफीगंज थाना चुनवा गांव का रहनेवाला था.
दूसरा मारा गया भाकपा माओवादी अर्जुन यादव पिता स्व भोला यादव की पहचान जिला गया थाना आतुर के बकसपुरा गांव के रूप में हुई है. जबकि तीसरा सदस्य सुरेश यादव पिता स्व रामयतन यादव गया के मीरगंज थाना परैया के रूप में हुई. तीनों शवों को इनके परिजन पैतृक गांव ले गये. बता दें कि 12 जनवरी को चौपारण थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
इसमें तीन माओवादी मारे गये थे. तीनों के शव की पहचान के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मुरदा कल्याण समिति की देखरेख में शव को रखा गया. गुरुवार को मृतक मनोरंजन प्रजापति के पुत्र गणोश कुमार और मृतक अर्जुन यादव के पुत्र अखिलेश यादव ने एसपी से मिल कर शव को ले जाने के लिए अनुमति मांगी. एसपी अखिलेश झा ने सदर थाना प्रभारी को कागजी कार्रवाई कर शव को सौंपने का आदेश दिया. सदर थाना प्रभारी बीएन सिंह, मुरदा कल्याण समिति के मो खालिद ने मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया. परिजन शव को लेकर पैतृक गांव चले गये. शव लेने पहुंचे परिजनों ने बताया कि परिवार वालों ने इन्हें संगठन में जाने से बार-बार मना किया फिर भी ये लोग संगठन में चले गये.

Next Article

Exit mobile version