35.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

शहर से हटाया गया अतिक्रमण

Advertisement

फुटपाथ संघ वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग को लेकर 19 को शहर बंद करेगा हजारीबाग : शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को चला. जिला परिषद चौक से कचहरी चौक, गुरुगोविंद सिंह पार्क, अन्नदा चौक, बंशीलाल चौक तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. सड़क के किनारे साइन बोर्ड, दुकान के सामान और शेड को हटाया गया. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
फुटपाथ संघ वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग
को लेकर 19 को शहर
बंद करेगा
हजारीबाग : शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को चला. जिला परिषद चौक से कचहरी चौक, गुरुगोविंद सिंह पार्क, अन्नदा चौक, बंशीलाल चौक तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया.
सड़क के किनारे साइन बोर्ड, दुकान के सामान और शेड को हटाया गया. डीडीसी राय महिमा पतरे, सदर सीओ राजीव सिंह, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अजय साव समेत कई अधिकारियों की देखरेख में अतिक्रमण हटाया गया.
फुटपाथ व्यवसायी संघ की मांग : वैकल्पिक व्यवस्था के तहत छोटानागपुर बैंक परिसर, मेन रोड खास महल की भूमि, खिरगांव डंपिंग ग्राउंड, मीठा तालाब काली बाड़ी रोड, जिला स्कूल से झील की ओर जानेवाले रास्ते पर, कालीबाड़ी चौक से कसाई मुहल्ला चौक तक नाला पर फुटपाथ दुकानदारों को बसाया जाये. मांगें पूरी नहीं होने पर 19 जनवरी को हजारीबाग शहर बंद का आह्वान किया गया है.
फुटपाथ संघ ने मांग किया है कि स्थायी अतिक्रमण भी जिला प्रशासन हटाये. अध्यक्ष अनूप कुमार, रवींद्र महतो, पिंटु कुमार, जीतेंद्र कुमार, अनवर हुसैन, ताहिर अली, संतोष कुमार समेत कई फुटपाथ दुकानदारों ने बैठक कर 19 जनवरी को हजारीबाग बंद को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाया.
शहर में प्रतिनियुक्त ट्रैफिक पुलिस बढ़ाने की मांग : शहर में ट्रैफिक जाम से सभी लोग परेशान हैं. चौक-चौराहों और मुख्य मार्गो पर हर दिन जाम लग रहा है. अभी मात्र 35 पुलिस और छह पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त हैं. जबकि मार्च 2014 में लगभग 100 पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
पूरे शहरी क्षेत्र को बीट बांट कर ट्रैफिक को ठीक किया गया था. शहरवासियों की मांग है कि उसी तरह फिर से सभी चौक-चौराहों और सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस को बढ़ाया जाये. एक चौक से दूसरे चौक तक बीच में पड़नेवाले सड़क के दोनों ओर अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रतिदिन एक पुलिस कार्य कर रही थी. इस व्यवस्था को फिर से बहाल किया जाये.
चौक-चौराहों पर सिगनल लगाया जाये : शहर में डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक की तरह कई चौक पर सिगनल लगाया जाये. सीसीटीवी कैमरा के साथ ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ायी जाये. शहर के अधिकांश चौक पर ट्रैफिक पुलिस नहीं रहने से लोगों को परेशानी होती है. उदाहरण इंद्रपुरी चौक से खिरगांव चौक के बीच छह चौक पड़ते हैं. ट्रैफिक पुलिस सिर्फ इंद्रपुरी, पैगोडा और झंडा चौक पर रहती है.
बाकी चौक पर नहीं रहने से इस सड़क पर दूरी तय करनेवाले लोग कहीं न कहीं जाम में फंसते हैं. इसी तरह शहर के सभी मार्गो का हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels