जवाहर घाटी में बस पलटी, बच्ची की मौत

जमुई से रांची आ रही थी शिवम कोच यात्री बस, बस में 70 यात्री सवार थे, 20 घायल, 12 की स्थिति गंभीर बरही : जमुई से रांची आ रही शिवम कोच बस (जेएच02सी/8751) शुक्रवार को करीब डेढ़ बजे बरही जवाहर घाटी में पलट गयी. इससे एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि 20 यात्री घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 7:24 AM
जमुई से रांची आ रही थी शिवम कोच यात्री बस, बस में 70 यात्री सवार थे, 20 घायल, 12 की स्थिति गंभीर
बरही : जमुई से रांची आ रही शिवम कोच बस (जेएच02सी/8751) शुक्रवार को करीब डेढ़ बजे बरही जवाहर घाटी में पलट गयी. इससे एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि 20 यात्री घायल हो गये.
घायलों में 12 की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सभी को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. कोच बस में 70 यात्री सवार थे.
घाटी में 100 फीट नीचे लुढ़की बस: बताया जाता है कि तेज गति के कारण बस अनियंत्रित हो गयी थी और एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से टकराते हुए पलट गयी. पलटने के बाद बस लगभग 100 फीट नीचे घाटी में लुढ़क गयी. इसके कारण भी काफी लोग घायल हुए.
घटना में मंडई हजारीबाग के मो असगर की छह वर्षीय पुत्री जाइना खातुन की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी. इधर, घायलों को दुर्घटना स्थल से अस्पताल तक पहुंचाने में कोबरा बटालियन के जवान, बरही थाना के पुलिसकर्मी व ग्रामीणों ने सहयोग किया. देर शाम बरही थाना में चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version