17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्या में तेजी लायें

आला अधिकारियों के साथ हजारीबाग पहुंचे के विजय कुमार, कहा हजारीबाग : केंद्रीय गृह मंत्रालय के सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार शुक्रवार को हजारीबाग पहुंचे. उन्होंने बाजार समिति के निकट स्थित सीआरपीएफ कैंप सभागार में आलाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो व सुरक्षा की समीक्षा की. समीक्षा बैठक सीआरपीएफ कैंप सभागार में दो घंटे […]

आला अधिकारियों के साथ हजारीबाग पहुंचे के विजय कुमार, कहा
हजारीबाग : केंद्रीय गृह मंत्रालय के सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार शुक्रवार को हजारीबाग पहुंचे. उन्होंने बाजार समिति के निकट स्थित सीआरपीएफ कैंप सभागार में आलाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो व सुरक्षा की समीक्षा की. समीक्षा बैठक सीआरपीएफ कैंप सभागार में दो घंटे तक चली.
समीक्षा बैठक में उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिला व पुलिस प्रशासन को समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से सुरक्षा के साथ-साथ विकास का काम करने का निर्देश दिया. मुख्य रूप से बैठक में बोर्डर एरिया की समीक्षा, नक्सल क्षेत्र में विकास का जायजा लिया.
उन्होंने सीएफ और डीएफओ को नक्सल प्रभावित जंगल में कहां-कहां विकास होना है इसका प्राक्कलन बना कर अपने जिले के डीसी, एसपी को सौंपने का निर्देश दिया. कहा कि डीसी, एसपी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क का निर्माण कार्य करें. ताकि आमलोग सामान्य जीवन बिता सकें. जिन क्षेत्रों में नक्सलियों के भय से कार्य रुका हुआ है वैसे क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कार्य कराया जाये.
के विजय कुमार ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा बहाल होने से नक्सली कमजोर होंगे. उन्हें उखाड़ फेंकने के लिए विकास कार्य जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कार्य होना है उस गांव के ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ें. जिससे लोगों का विश्वास सरकार के तंत्र पर बढ़ेगा.
श्री कुमार के साथ डीजीपी राजीव कुमार, आइजी अभियान मुरारी लाल मीणा, जोनल आइजी तदाशा मिश्र, सीआरपीएफ आइजी आरपी मिश्र, पटना के सीआरपीएफ आइजी राजकुमार भी थे.
दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर से के विजय कुमार पीटीसी परेड ग्राउंड पर उतरे. यहां उन्हें मेजर राजेंद्र कुमार ने गॉड ऑफ ऑनर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें