12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज हजारीबाग और रामगढ़ बंद

हजारीबाग/रामगढ़ : अलग-अलग घटनाओं को लेकर विभिन्न संगठनों ने सोमवार को हजारीबाग और रामगढ़ बंद बुलाया है. हजारीबाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर फुटपाथ व्यवसायी संघ ने सोमवार को जिले में बंद बुलाया है. बंद की पूर्ण संध्या पर संगठन की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. फुटपाथ […]

हजारीबाग/रामगढ़ : अलग-अलग घटनाओं को लेकर विभिन्न संगठनों ने सोमवार को हजारीबाग और रामगढ़ बंद बुलाया है. हजारीबाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद वैकल्पिक व्यवस्था की मांग को लेकर फुटपाथ व्यवसायी संघ ने सोमवार को जिले में बंद बुलाया है.
बंद की पूर्ण संध्या पर संगठन की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. फुटपाथ व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अनूप कुमार समेत संघ के सभी सदस्य मशाल जुलूस में शामिल हुए. फुटपाथ संघ को कांग्रेस पार्टी, भाकपा, जदयू, माकपा, खतियानी परिवार का भी समर्थन मिला है.
ट्रेन से पकड़ा था दंपती को : उधर रामगढ़ में प्रतिबंधित मांस मिलने को लेकर गोरक्षा समिति, विहिप और बजरंग दल ने सोमवार को रामगढ़ बंद बुलाया है. इससे पहले इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रविवार को आद्रा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से प्रतिबंधित मांस लेकर आ रहे वृद्ध पति-पत्नी को पकड़ा. उनके साथ मारपीट की और इसके बाद दोनों को जीआरपी के हवाले कर दिया.
तीनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सूचना के बाद दंपती को पकड़ा था. बंद को आजसू ने भी समर्थन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें