शहर में एक ही दिन तीन जगह चोरी
हजारीबाग : सदर थाना क्षेत्र में चारी की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है. चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस और कानून का खौफ खत्म हो गया है. आये दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं घटती रहती है. इन घटनाओं को रोकने के लिए एसपी अखिलेश झा […]
हजारीबाग : सदर थाना क्षेत्र में चारी की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है. चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस और कानून का खौफ खत्म हो गया है. आये दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं घटती रहती है.
इन घटनाओं को रोकने के लिए एसपी अखिलेश झा ने तीन टीओपी को शक्तिशाली बनाया है. बावजूद चोरी की घटना नहीं रूक रही है. गुरुवार को कचहरी परिसर से पैशन प्रो मोटरसाइकिल (जेएच02यू/6214) चोरी हो गयी. यह मोटरसाइकिल सारूबेड़ा आरा डुमरबेड़ा निवासी सोहराय मरांडी की है. चोरी की दूसरी घटना में चोर मारुति वैन (जेएच02क्यू/ 6404) का शीशा तोड़ कर बैटरी, जैक और म्यूजिकल सिस्टम चुरा ले गये. यह मामला कोलटेक्स चौक के निकट का है.
इस संबंध में जामा मसजिद चौक निवासी सदाब हुसैन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरी की तीसरी घटना कानी बाजार स्थित हनुमान मंदिर में घटी. यहां चोर मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर दो दान पेटी को तोड़ कर उसमें से पैसे आदि चुरा ले गये. खाली टूटा दानपेटी पास के मनोज गुप्ता के दुकान के पास फेंक दिया. इस संबंध में कृष्ण गोपाल मिश्र उर्फ गुड्ड, मुनका बागीचा कानी बाजार निवासी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.