हजारीबाग. सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, पूर्व विधायक गणेश गंझू समेत 30 आरोपी मंगलवार को एक मुकदमे की तारीख पर एमपीएमएल कोर्ट मे हाजिर हुए. मालूम हो कि वर्ष 2014 में चतरा के टंडवा में एक धरना-प्रदर्शन के दौरान विधायक और पूर्व विधायक समेत 37 लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में 30 आराेपी बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे. विधायक के अधिवक्ता भैया मुकेश कुमार ने बताया कि बयान दर्ज करने के लिए सभी 37 आरोपियों की उपस्थिति अनिवार्य थी, लेकिन इस मामले के सात आरोपी किसी कारण न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो पाये. इससे आरोपियों का बयान दर्ज नहीं हो पाया. अधिवक्ता ने बताया कि न्यायालय में उपस्थित हुए विधायक और पूर्व विधायक को कहा कि अगली तारीख में सभी 37 आरोपी की उपस्थिति जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर बेल बॉड कैंसिल कर दिया जायेगा. मालूम हो कि इस मामले में सभी आरोपी पूर्व से बेल पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है