तेजाब कांड की पीड़िता ने दम तोड़ा
आरोपी जीजा पहले से ही है सलाखों के पीछे. लड़की के पिता ने लड़की के जीजा सहित उसके परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. कटकमसांडी : तेजाब से जख्मी ललिता देवी (पिता शिवलाल यादव, ग्राम बरगड्डा, थाना कटकमसांडी) की मौत बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में हो गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर […]
आरोपी जीजा पहले से ही है सलाखों के पीछे. लड़की के पिता ने लड़की के जीजा सहित उसके परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
कटकमसांडी : तेजाब से जख्मी ललिता देवी (पिता शिवलाल यादव, ग्राम बरगड्डा, थाना कटकमसांडी) की मौत बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में हो गयी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में हुआ. शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
क्या है मामला
17 जून को ललिता के जीजा सुनील यादव ने तेजाब छिड़क कर उसे जख्मी कर दिया था. ललिता ने हजारीबाग सदर अस्पताल से रेफर होकर रिम्स में इलाज करवाया. वह सदर अस्पताल में दो दिन से भरती थी. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
ललिता के पिता शिवलाल यादव के बयान पर लड़के के पिता दुखी यादव, मां मीना देवी, जीजा सुनील यादव, जीजा के भाई दीपक यादव, अनिल यादव, अरुण यादव, अरविंद यादव (सभी ग्राम करमा इटखोरी, चतरा), बहन सुनीता देवी (पति मुकेश यादव, मंगरपट्टा चुरचू) पर मामला दर्ज कराया गया. डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि दोषी को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस ने पूर्व में ही जीजा सुनील यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.