बच्चों की प्रतिभा ने मंत्रमुग्ध किया

संत इग्नासियुस लोयोला दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हजारीबाग : संत इग्नासियुस लोयोला दिवस पर संत जेवियर्स स्कूल के सभागार में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सुपीरियर फादर जार्ज थॉमस तथा प्राचार्य फादर पीजे जेम्स ने संयुक्त रूप से संत लोयोला की तसवीर पर माल्यार्पण कर व दीप जला कर कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2013 1:37 AM

संत इग्नासियुस लोयोला दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

हजारीबाग : संत इग्नासियुस लोयोला दिवस पर संत जेवियर्स स्कूल के सभागार में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सुपीरियर फादर जार्ज थॉमस तथा प्राचार्य फादर पीजे जेम्स ने संयुक्त रूप से संत लोयोला की तसवीर पर माल्यार्पण कर दीप जला कर कार्यक्रम प्रतियोगिता का उदघाटन किया.

इसमें सीनियर ग्रुप के विद्यार्थियों ने कई रंगारंग एकल समूह नृत्य प्रस्तुत किया. फादर पीजे जेम्स ने यीशु समाज के संस्थापक संत लोयोला के जीवन एवं उनके द्वारा दिये समाज के संदेशों पर प्रकाश डाला. मौके पर स्कूल में 28 वर्षो से माली का कार्य करनेवाले महेंद्र जी को भावभीनी विदाई दी गयी.

महेंद्र जी ने ढोलक की ताल पर विद्यार्थियों एवं अतिथि को मनमोहक गीत सुन कर मंत्रमुग्ध किया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हाउसवाइज नृत्य को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया. जिनमें आर्या, राजश्री, सुष्मिता, श्रेया, दिव्या सोनी, खुशबू, अंकिता, मनीष, सिमरन, ऋचा, सिमोन कुमार, एडम इमाम, संकल्प, शालू के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version