समरसता से ही होगा विकास

आरएसएस के हजारीबाग विभाग का संघ समागम हजारीबाग :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हजारीबाग विभाग का संघ समागम कार्यक्रम रविवार को हजारीबाग स्टेडियम में हुआ. इसमें हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह और कोडरमा के स्वयंसेवकों ने भाग लिया. पथ संचालन हजारीबाग स्टेडियम से प्रारंभ हुआ जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ स्टेडियम पहुंचा. इसमें हजारों स्वयंसेवक शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 11:35 AM
आरएसएस के हजारीबाग विभाग का संघ समागम
हजारीबाग :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हजारीबाग विभाग का संघ समागम कार्यक्रम रविवार को हजारीबाग स्टेडियम में हुआ. इसमें हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह और कोडरमा के स्वयंसेवकों ने भाग लिया. पथ संचालन हजारीबाग स्टेडियम से प्रारंभ हुआ जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ स्टेडियम पहुंचा. इसमें हजारों स्वयंसेवक शामिल हुए.
आकर्षक झांकी और जय-जयकार की गूंज हुई. मुख्य अतिथि संघ के क्षेत्र कार्यवाहक डॉ मोहन सिंह ने कहा कि संघ के लिए आज अनुकूल समय आ गया है. हिंदू समाज समरसता, सद्भाव से भारत का सर्वागीण विकास करेगा. जहां संघ की परीक्षा हुई. संघ सफल हुआ. 1962 चीन की लड़ाई में भी स्वयंसेवकों ने योगदान दिया. 1947 से आज तक हिंदू समाज के सहयोग से अपने 100 से अधिक अनुसांगिक क्षेत्रों के माध्यम से समाज का उत्थान, राष्ट्र के उत्थान का कार्य कर रहा है. देश में अभी कुल शाखाएं एवं मिलन मंडली की संख्या लगभग 62 हजार है.
पाकिस्तान आज सिंधु परियोजना के कार्य में रुचि ले रहा है. वह भी भारत के साथ सांस्कृतिक संबंध के एक होने की बात मानने लगा है. संघ की अनुकूलता बढ़ी है. कुलपति प्रो डॉ गुरदीप सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. विभाग संघ चालक अजरुन, नवल किशोर कर्ण, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार, रामनरेश गोप, ज्ञानचंद प्रसाद मेहता, जीतेंद्र,
कन्हैया समेत कई वरिष्ठ स्वयंसेवक शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version