शहर में डेढ़ घंटे रहेंगे पीएम
हजारीबाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को कोडरमा-हजारीबाग रेलवे परियोजना के उदघाटन के लिए हजारीबाग आयेंगे. प्रधानमंत्री के एसपीजी सुरक्षा टीम के एआइजी सुधांशु सिंह ने डीसी और एसपी हजारीबाग को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भेजा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12.45 बजे नॉर्थ लखिमपुर असम के हवाई अड्डा लीलाबारी से रांची हवाई अड्डा के लिए […]
हजारीबाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को कोडरमा-हजारीबाग रेलवे परियोजना के उदघाटन के लिए हजारीबाग आयेंगे. प्रधानमंत्री के एसपीजी सुरक्षा टीम के एआइजी सुधांशु सिंह ने डीसी और एसपी हजारीबाग को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भेजा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12.45 बजे नॉर्थ लखिमपुर असम के हवाई अड्डा लीलाबारी से रांची हवाई अड्डा के लिए चलेंगे. 2.55 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 3.00 बजे रांची एयरपोर्ट से हजारीबाग के लिए चलेंगे. दोपहर 3.55 बजे हजारीबाग रेलवे स्टेशन हेलीपैड पहुंचेंगे. दोपहर 3.45 बजे रेलवे पैसेंजर ट्रेन के उदघाटन समारोह में भाग लेंगे.
शाम 4.50 बजे हजारीबाग हेलीपैड पहुंचेंगे. शाम 5.00 बजे रांची हवाई अड्डा के लिए उड़ान भरेंगे. शाम 5.35 बजे रांची हवाई अड्डा पहुंचेंगे. जहां से दिल्ली हवाई अड्डा के लिए उड़ान भरेंगे. रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन व कार्य स्थल का निरीक्षण किया : डीआरएम धनबाद बीबी सिंह, एसडीजेएम वेदप्रकाश, सीएओ एलएन झा, मुख्य अभियंता बीपी गुप्ता, सीपीआरओ अरविंद रजक, एसडीएमसी दयाशंकर समेत कई अधिकारी सोमवार को हजारीबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल और रेलवे स्टेशन की सुविधाओं को देखा. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि छह कोच वाला पैसेंजर ट्रेन हजारीबाग से कोडरमा तक चलेगा. दिन में दो बार कोडरमा से हजारीबाग और हजारीबाग से कोडरमा तक पैसेंजर ट्रेन चलेगा.
विधायक मनीष जायसवाल अधिकारियों से मिले : सदर विधायक मनीष जायसवाल रेलवे स्टेशन निरीक्षण करने आये डीआरएम बीबी सिंह व अन्य अधिकारियों से मिले. उन्होंने हजारीबाग रेलवे स्टेशन में कोल डंप नहीं खोलने व चतुर्थ वर्गीय नौकरी में हजारीबाग के लोगों को प्राथमिकता मिले समेत कई मांगों को रखा.