मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से

हजारीबाग : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 57 तथा इंटर के लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मंगलवार को डीसी सभागार में सभी कें द्र अधीक्षकों की बैठक हुई. बैठक को डीसी सुनील कु मार ने संबोधित किया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:57 AM
हजारीबाग : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा 10 मार्च तक चलेगी. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 57 तथा इंटर के लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मंगलवार को डीसी सभागार में सभी कें द्र अधीक्षकों की बैठक हुई. बैठक को डीसी सुनील कु मार ने संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त कराएं. व्यापक स्तर पर दंडाधिकारी नियुक्त होंगे. 35 गश्ती दल दंडाधिकारी नियुक्त रहेंगे. सभी केंद्रों पर चार-एक का पुलिस बल रहेगा. कुल 285 पुलिस बल लगाये जायेंगे. परीक्षा केंद्र से 100 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. डीसी ने परीक्षा केंद्रों पर बेंच,डेस्क व अन्य उपस्कार को ठीक करने को कहा.
प्रखंड स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां अनियमितता की शिकायत न हो इसके लिये सदर एवं बरही एसडीओ को निर्देश दिया. केंद्रों पर महिला पुलिस बल की तैनाती होगी. महिला परीक्षार्थियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी जांच भी होगी. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, किताब, बैग व कोई आपत्तिजनक सामान लाना वजिर्त होगा. शौचालय व पानी की व्यवस्था रहेगी. वीक्षक की डय़ूटी सभी बीइइओ को लगाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस जिशान कमर, एसडीओ संदीप कुमार, डीइओ राजकुमार प्रसाद सिंह, एसडीओ बरही समेत सभी केंद्राधीक्षकों व आला अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version