इचाक मोड़ के पास दुकान से 4.50 लाख के टायर की चोरी
इचाक : थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ स्थित बिरजू मेहता व सोनू मेहता के टायर दुकान से चोरों ने करीब 4.50 लाख रुपये की लागत की 66 टायर की चोरी कर ली. घटना रविवार रात को घटी. चोरों ने ताला काट कर व शटर उखाड़ कर घटना को अंजाम दिया. इसके पूर्व दो अगस्त की […]
इचाक : थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ स्थित बिरजू मेहता व सोनू मेहता के टायर दुकान से चोरों ने करीब 4.50 लाख रुपये की लागत की 66 टायर की चोरी कर ली. घटना रविवार रात को घटी.
चोरों ने ताला काट कर व शटर उखाड़ कर घटना को अंजाम दिया. इसके पूर्व दो अगस्त की रात मुकेश साव के एसटीडी दुकान से भी चोरों ने लैपटॉप, मोबाइल,रिचार्ज कूपन समेत लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली थी. गौरतलब है कि रात को इचाक पुलिस का गश्ती वाहन घटनास्थल के करीब ही खड़ा रहता है.
लेकिन चोरों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया. व्यवसायियों व ग्रामीणों का कहना है कि इचाक पुलिस रात को एनएच-33 पर गश्ती करती है और चोर निर्भीक होकर घटना को अंजाम देते हैं. यह चिंता का विषय है. इस संबंध में टायर दुकान व एसटीडी दुकान के मालिकों ने लिखित शिकायत इचाक थाना से की है.पर इचाक पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.