लूटपाट करनेवाले तीन सदस्य गिरफ्तार

अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों से एक बेलोरो जब्त लूटे गये ट्रक व माल जल्द बरामद होगा : डीएसपी बरही : पुलिस ने जीटी रोड पर माल लदे ट्रकों को गायब करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है. बरही डीएसपी अविनाश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि तीनों अभियुक्त अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. अभियुक्तों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:43 AM
अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों से एक बेलोरो जब्त
लूटे गये ट्रक व माल जल्द बरामद होगा : डीएसपी
बरही : पुलिस ने जीटी रोड पर माल लदे ट्रकों को गायब करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है. बरही डीएसपी अविनाश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि तीनों अभियुक्त अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं.
अभियुक्तों में परीक्षण दास पिता मटुक दास ग्राम कोबना थाना हंटरगंज, हीरालाल व लीलधारी प्रसाद उर्फ मुन्नालाल ग्राम सलैया को बरकट्ठा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों को जीटी रोड दनुआ से दबोचा गया. अपराधी एक बोलेरो (जेएच 13 ए/6693) में मौजूद थे. ये ट्रक लूट के किसी नयी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.
पकड़े गये अभियुक्तों ने ट्रक लूट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार परीक्षण दास ने बताया कि उक्त बेलोरो से ओवरटेक कर ट्रक को रोकता था. लूट के बाद ट्रक व उस पर लदे माल को गायब कर देते थे. गिरफ्तार हिरालाल व लिलधारी प्रसाद उर्फ मुन्नालाल ने बताया कि लूटे गये ट्रक पर लदे माल को ठिकाना लागने की जिम्मेवारी निभाते थे.
डीएसपी ने कहा यह सफलता एसपी अखिलेश झा के मार्गदर्शन में मिली. घटना को अंजाम देने वाले अन्य अभियुक्त दिलीप यादव व सुनील यादव दोनों ग्राम मायापुर थाना बाराचट्टी (बिहार) को पुलिस गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.
डीएसपी ने कहा कि लूटे गये गेहूं, सरसों, बिस्कुट तथा ट्रक को पुलिस शीघ्र बरामद कर लेगी. आगे की कार्रवाई के लिए टीम गठित की गयी है.
इसमें चौपारण थाना प्रभारी सुरेश राम, बरही थाना प्रभारी अकील अहमद, बरकट्ठा थाना प्रभारी मनोज कुमार, गोरहर थाना प्रभारी डीन आजाद, पदमा थाना प्रभारी पंकज भूषण शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version