एसबीआइ मुख्य शाखा के पास से टेंपो की लूट

हजारीबाग : अपराधियों ने स्टेट बैंक मुख्य शाखा मारुति शो रूम के पास से एक टेंपो (जेएच02एबी /7781) लूट कर फरार हो गये. टेंपो लूटनेवाले अपरा धियों की संख्या दो थी. अपराधियों ने चालक उस्मान अंसारी को पीट कर टेंपो से बाहर धकेल दिया. घटना 12 फरवरी देर रात की है. कैसे हुई लूट : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 10:44 AM
हजारीबाग : अपराधियों ने स्टेट बैंक मुख्य शाखा मारुति शो रूम के पास से एक टेंपो (जेएच02एबी /7781) लूट कर फरार हो गये. टेंपो लूटनेवाले अपरा धियों की संख्या दो थी. अपराधियों ने चालक उस्मान अंसारी को पीट कर टेंपो से बाहर धकेल दिया. घटना 12 फरवरी देर रात की है.
कैसे हुई लूट : चालक उस्मान ने बताया कि जिला परिषद चौक के निकट सवारी बता कर एक अपराधी टेंपो पर सवार हुआ. उसने कहा कि पुराना बस स्टैंड जाना है. जिला परिषद चौक से टेंपो एसबीआइ मुख्य शाखा के पास पहुंचा. वहां एक सवारी पहले से मौजूद था. जो दूसरा अपराधी था. उसने टेंपो को हाथ देकर रुकवाया.
वह चालक उस्मान की पिटाई करने लगा. चालक अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा. फिर उअपराधियों ने उस्मान को धक्का मार कर टेंपो से नीचे गिरा दिया और टेंपो लेकर फरार हो गये. लूटा गया टेंपो नूरा के शमीम आलम की है. चालक उस्मान अंसारी पांच दिन से इस टेंपो को चला रहा था. चालक सदर पुलिस को घटना की जानकारी देनेथाना पहुंचा.
चालक को ही हवालात में बंद किया : सदर पुलिस ने चालक को ही हवालात में डाल दिया. 18 घंटे के बाद चालक से पूछताछ कर उसे हवालात से छोड़ा गया. टेंपो मालिक शमीम आलम ने कहा कि चालक का इस घटना से कोई संबंध नहीं है.