सौ बोरा अवैध कोयला सहित तीन पकड़ाये

पदमा : पदमा ओपी पुलिस ने पिकअप वैन में लदे सौ बोरा पोड़ा कोयला सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बीती रात गश्ती के दौरान पदमा पुलिस ने एनएच 33 से अवैध कोयला पकड़ा है. साथ ही गाड़ी चालक टुकन मेहता सहित गाड़ी मालिक विजय कुमार रजक कटकमसांडी लुपुंग और अवैध कोयला सप्लाई करनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 2:11 AM

पदमा : पदमा ओपी पुलिस ने पिकअप वैन में लदे सौ बोरा पोड़ा कोयला सहित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बीती रात गश्ती के दौरान पदमा पुलिस ने एनएच 33 से अवैध कोयला पकड़ा है.

साथ ही गाड़ी चालक टुकन मेहता सहित गाड़ी मालिक विजय कुमार रजक कटकमसांडी लुपुंग और अवैध कोयला सप्लाई करनेवाले बरही खेरौन निवासी संजीत कुमार सिंह को पकड़ कर जेल भेज दिया. पुलिस ने उक्त लोगों पर धारा 464 आइपीसी, कोल माइंस एक्ट, 30 भारती वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version