जेपी कारा में बॉडी स्कैनिंग मशीन व सीसीटीवी लगेगा

हजारीबाग : जयप्रकाश केंद्रीय कारा में बॉडी स्कैनिंग मशीन और सीसी टीवी लगाया जायेगा. कारा में बंद कुख्यात अपराधकर्मियों एवं संगठित अपराध से जुड़े बंदियों की सूची को एकत्रित किया गया है. इनके मुलाकातियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मंगलवार को डीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा को लेकर बैठक हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2013 2:13 AM

हजारीबाग : जयप्रकाश केंद्रीय कारा में बॉडी स्कैनिंग मशीन और सीसी टीवी लगाया जायेगा. कारा में बंद कुख्यात अपराधकर्मियों एवं संगठित अपराध से जुड़े बंदियों की सूची को एकत्रित किया गया है.

इनके मुलाकातियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मंगलवार को डीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा को लेकर बैठक हुई. जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि कारा के बाहरी गेट पर जिला पुलिस बल द्वारा बाहर से आनेवाले मुलाकातियों की तलाशी ली जाती है. उसके बाद कारा के कक्षपालों द्वारा एक्सरेबैगेज स्क्रीनिंग मशीन द्वारा सामानों की तलाशी ली जाती है.

कारा में सेल फोन जैमर काम कर रहा है. जेपी कारा के संपूर्ण भूमि पर दस फीट ऊंची दीवार बनाने का प्राक्कलन कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया है. बैठक में डीएसपी रत्नेश ठाकुर, प्रशिक्षु आइएएस हर्षिता सिंह एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए.

हजारीबाग : जेपी केंद्रीय कारा में लगभग 1990 बंदी है. जेल की सुरक्षा में 140 सुरक्षा कर्मी लगे हुए हैं.

इसमें जिला पुलिस बल भूतपूर्व सैनिक शामिल है. जेल अधीक्षक एम हसन, जेलर सीपी सुमन के अलावा एक सहायक जेलर भी कार्यरत हैं. जबकि सात सहायक जेलर का पद रिक्त है.

Next Article

Exit mobile version