रामलाल प्रसाद थाईलैंड में हुए सम्मानित
हजारीबाग. जनसेवा परिषद के सचिव रामलाल प्रसाद को सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बैंकाक (थाइलैंड) में सम्मानित किया गया. होटल होली डे इन में श्री लाल को प्रशस्ति पत्र उपप्रधानमंत्री कोरन दबारनसी ने प्रदान किया. उनके साथ तकनीकी विवि फिलिपिंस मनीला के चेयरमैन डॉ अरोरा एस पीली, भारत के पूर्व राजदूत डॉ भीवी […]
हजारीबाग. जनसेवा परिषद के सचिव रामलाल प्रसाद को सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बैंकाक (थाइलैंड) में सम्मानित किया गया. होटल होली डे इन में श्री लाल को प्रशस्ति पत्र उपप्रधानमंत्री कोरन दबारनसी ने प्रदान किया. उनके साथ तकनीकी विवि फिलिपिंस मनीला के चेयरमैन डॉ अरोरा एस पीली, भारत के पूर्व राजदूत डॉ भीवी सोनी, थाईलैंड के पियासचदेश, पॉल पोरनथेप नरूला व प्रो पदमशा झा उपस्थित थे. श्री प्रसाद को इस सम्मान के लिए हजारीबाग व झारखंड के कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने शुभकामनाएं दी है..