दो विद्यालय में चोरी, प्राथमिकी
चरही. थाना क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय चरही सड़वाहा से मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने रसोइया समान चुरा ले गये. जिसमें एक डेग, एक बड़ा कड़ाही, एक बड़ा डेग का ढक्कन, एक छोटा डेग का ढक्कन शामिल है. इसी विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र से एक दर्री, कुर्सी, टेबल व ड्रम की चोरी हुई. इस संबंंध […]
चरही. थाना क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय चरही सड़वाहा से मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने रसोइया समान चुरा ले गये. जिसमें एक डेग, एक बड़ा कड़ाही, एक बड़ा डेग का ढक्कन, एक छोटा डेग का ढक्कन शामिल है. इसी विद्यालय के आंगनबाड़ी केंद्र से एक दर्री, कुर्सी, टेबल व ड्रम की चोरी हुई. इस संबंंध में प्रधानाध्यापिका लीली मरांडी व चरही रामवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीलुस आईंद ने अज्ञात के खिलाफ चरही थाना में पराथमिकी दर्ज करायी है.