डिंकी फिजिक्स में 12वीं की कक्षाएं 23 से
18हैज 24 में- निदेशक आरएल मंडल.हजारीबाग. बाबू गांव रोड कोर्रा स्थित डिंकी फिजिक्स क्लासेस में 12वीं की कक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होगी. यह जानकारी देते हुए निदेशक आरएल मंडल ने बताया कि संस्थान पिछले 12 वषार्ें से यहां के विद्यार्थियों को तराश रहा है. जिससे प्रत्येक वर्ष यहां से सैंकड़ों विद्यार्थी बेहतर अंक से […]
18हैज 24 में- निदेशक आरएल मंडल.हजारीबाग. बाबू गांव रोड कोर्रा स्थित डिंकी फिजिक्स क्लासेस में 12वीं की कक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होगी. यह जानकारी देते हुए निदेशक आरएल मंडल ने बताया कि संस्थान पिछले 12 वषार्ें से यहां के विद्यार्थियों को तराश रहा है. जिससे प्रत्येक वर्ष यहां से सैंकड़ों विद्यार्थी बेहतर अंक से सफल हो रहे हैं. साप्ताहिक टेस्ट, टेस्ट सीरीज, एसाइनमेंट की भी सुविधा दी जा रही है. नि:सहाय व मेधावी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा भी दी जाती है. 12वीं की परीक्षाओं में संस्थान का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है.