Advertisement
हजारीबाग स्टेशन का उदघाटन कल, पीएम व सीएम सहित कई नेता होंगे शामिल
रेलवे स्टेशन व पीएम सभा स्थल की सुरक्षा एसपीजी की टीम ने संभाली हजारीबाग : हजारीबाग रेलवे स्टेशन का उदघाटन शुक्रवार को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर ट्रेन को हरी झंडी भी दिखायेंगे. इस बीच सभा स्थल की सुरक्षा एसपीजी की टीम संभाल ली है. बुधवार को भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर रेलवे […]
रेलवे स्टेशन व पीएम सभा स्थल की सुरक्षा एसपीजी की टीम ने संभाली
हजारीबाग : हजारीबाग रेलवे स्टेशन का उदघाटन शुक्रवार को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर ट्रेन को हरी झंडी भी दिखायेंगे. इस बीच सभा स्थल की सुरक्षा एसपीजी की टीम संभाल ली है. बुधवार को भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर रेलवे स्टेशन हेलीपैड पर उतरा. एसपीजी की पूरी टीम व जिला प्रशासन की टीम ने मिल कर कार्यक्रम स्थल का रिहर्सल किया.
मौके पर स्पेशल ब्रांच के एडीजी रेजी डुंगडुंग, आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीना, डीआइजी परमेश्वर रविदास, डीसी सुनील कुमार, एसपी अखिलेश झा, प्रतिनियुक्त एसपी ब्रजमोहन राम, सुदर्शन मंडल और चंद्रशेखर प्रसाद के अलावा दो दर्जन डीएसपी के अलावा काफी संख्या में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल थे.
टिकट आज मिलेगा : हजारीबाग टाउन हॉल के बगल में रेलवे आउटसोर्सिग टिकट काउंटर से टिकट मिलेगा. इसी टिकट पर 20 फरवरी को ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे. टिकट लेने के लिए यात्री को अपना फोटोग्राफ, पहचान पत्र की छाया प्रति जमा करनी होगी. टिकट के साथ यात्रा पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा. यात्री को ट्रेन में चढ़ने के समय पहचान पत्र के साथ टिकट भी देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement