17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….मनरेगा मजदूर का शव बरामद

दारू. मनरेगा मजदूर लखन प्रसाद 45 वर्ष (पिता स्व कन्हाई लाल महतो) का शव संदिग्ध अवस्था में बासोबार कूप निर्माण स्थल से बरामद किया गया. मजदूर के सिर, गर्दन व पीठ पर कई चोट के निशान है. मृतक लखन प्रसाद दारू थाना क्षेत्र के भटबिगहा का रहनेवाला था. पुलिस हत्या व अन्य बिंदुओं पर छानबीन […]

दारू. मनरेगा मजदूर लखन प्रसाद 45 वर्ष (पिता स्व कन्हाई लाल महतो) का शव संदिग्ध अवस्था में बासोबार कूप निर्माण स्थल से बरामद किया गया. मजदूर के सिर, गर्दन व पीठ पर कई चोट के निशान है. मृतक लखन प्रसाद दारू थाना क्षेत्र के भटबिगहा का रहनेवाला था. पुलिस हत्या व अन्य बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. मृतक के पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति को पीट-पीट कर मारा गया. क्या है मामला मृतक लखन प्रसाद बासोबार छेवरिया पर मनरेगा का कूप निर्माण कार्य में कई दिनों से काम कर रहा था. इसके साथ मजदूर गिरधारी प्रसाद, राजू प्रसाद, भुनु व डब्ल्यू काम करते थे. 18 फरवरी को मजदूरों ने कूप निर्माण के लिए लाठ खंभा गाड़ा. कूप के लाभुक ने मजदूरों को शाम में मुर्गा पार्टी दिया था. मजदूरों ने खुद खाना बनाया और खाया. इसी बीच लखन की मौत हो गयी. करीब 11 बजे रात उसकी मौत की खबर उसके परिवार वालों को दी गयी. परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. चोट के कई निशान थाना प्रभारी बिरसा गाड़ी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि उसके शरीर पर चोट के कई निशान है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें