बिरहोरों को आधार कार्ड उपलब्ध कराया

19 बरही 03 बरियठ बिरहोर कॉलोनी में एसडीओ ज्योत्सना सिंह व सीओ संजय कुमार पांडयेबरही. बरही एसडीओ ज्योत्सना सिंह व सीओ संजय कुमार पांडेय ने बरिया बिरहोर कॉलोनी में रहनेवाले आठ बिरहोरों को आधार कार्ड उपलब्ध कराया़ साथ ही बिरहोरांे के बीच कंबल वितरण किया़ अधिकारी ने बरिया बिरहोर कॉलोनी का जायजा भी लिया. कॉलोनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:05 PM

19 बरही 03 बरियठ बिरहोर कॉलोनी में एसडीओ ज्योत्सना सिंह व सीओ संजय कुमार पांडयेबरही. बरही एसडीओ ज्योत्सना सिंह व सीओ संजय कुमार पांडेय ने बरिया बिरहोर कॉलोनी में रहनेवाले आठ बिरहोरों को आधार कार्ड उपलब्ध कराया़ साथ ही बिरहोरांे के बीच कंबल वितरण किया़ अधिकारी ने बरिया बिरहोर कॉलोनी का जायजा भी लिया. कॉलोनी में रहने वालों की समस्या सुनी़ बिरहोरों के इंदरा आवास जर्जर हो गये हैं़ एसडीओ ने तेरह बिरहोर परिवार को नया इंदिरा आवास देने, कॉलोनी में सोलर लैंप लगाने व खराब पडे़ विद्युुत ट्रांसफारमर को ठीक कराने का अश्वासन दिया़ एसडीओ ने बरही अनुमंडलीय चिकित्सा प्रभारी निर्दश दिया प्रत्येक सप्ताह बिरहोर कॉलोनी में जा कर बिरहोरों के स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज करें़ उपरोक्त जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी संजय कुमार पाडंये ने बताया की बरियठ के बिरहोर कॉलोनी के बिरहोरों को जनधन योजना व समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पहुंचाया जाये२गा़

Next Article

Exit mobile version