ऐतिहासिक पल : हजारों लोग रेलवे स्टेशन की सुंदरता को निहार रहे हैं, सभी लोग पुलकित
यशवंत सिन्हा व मनीष जायसवाल शहर में घूम-घूम कर ऐतिहासिक पल में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं
हजारीबाग : हजारीबाग रेलवे स्टेशन सज धज कर तैयार है. पटरी पर चमचमाती छह कोच वाली ट्रेन खड़ी है. स्टेशन की दीवारों पर सोहराय पेंटिंग, फूलों की सज्ज व विद्युत लाइट जगमगा रहे हैं.
हजारों लोग रेलवे स्टेशन की सुंदरता को निहार रहे हैं. हजारीबाग शहर से रेलवे स्टेशन तक जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के कट आउट से रेलवे स्टेशन के सभी पोल भर गये हैं. खुली जीप से शहर में घूम-घूम कर लोगों को उदघाटन समारोह में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. विधायक मनीष जायसवाल मोटरसाइकिल जुलूस से पूरे शहर का भ्रमण कर नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए आह्वान किया.
वहीं शहर के चौक -चौराहों व घर-घर में रेलवे उदघाटन को लेकर चर्चा है. इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होने के लिए सभी लोग ललायित है. बच्चे, बुजुर्ग, युवा, युवती और गृहणियां उदघाटन समारोह में जाने को बेताब दिख रहे हैं. उदघाटन समारोह का बेसब्री से लोगों कोइंतजार है.