हजारीबाग आज जुड़ जायेगा रेल मार्ग से

कोडरमा-हजारीबाग नयी रेल लाइन का उदघाटन आज, प्रधानमंत्री मोदी पहली ट्रेन रवाना करेंगे दिन के 3.35 बजे हजारीबाग स्टेशन पहुंचेंगे मोदी सलाउद्दीन हजारीबाग : वर्ष 1833 में जिला बनने के 182 साल बाद शुक्रवार को हजारीबाग रेल मार्ग से जुड़ जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोडरमा-हजारीबाग नयी रेल लाइन का उदघाटन के साथ ही हजारीबाग स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:02 AM
कोडरमा-हजारीबाग नयी रेल लाइन का उदघाटन आज, प्रधानमंत्री मोदी पहली ट्रेन रवाना करेंगे
दिन के 3.35 बजे हजारीबाग स्टेशन पहुंचेंगे मोदी
सलाउद्दीन
हजारीबाग : वर्ष 1833 में जिला बनने के 182 साल बाद शुक्रवार को हजारीबाग रेल मार्ग से जुड़ जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोडरमा-हजारीबाग नयी रेल लाइन का उदघाटन के साथ ही हजारीबाग स्टेशन से नयी ट्रेन को झंडी दिखा कर कोडरमा के लिए रवाना करेंगे. श्री मोदी हेलीकॉप्टर से दिन के 3.35 बजे रेलवे स्टेशन के पास बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे. उदघाटन समारोह में 1.25 घंटे तक रहेंगे. शाम पांच बजे रवाना होंगे. उदघाटन समारोह में रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, राज्यपाल डॉ सैयद अहमद, मुख्यमंत्री रघुवर दास मौजूद रहेंगे
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, सांसद रवींद्र राय, सुनील सिंह, विधायक मनीष जायसवाल के साथ ही रेलवे जीएम एके मित्तल, सीएओ एमएल झा, डीआरएम बीबी सिंह व वेद प्रकाश समेत कई गण्यमान्य लोग भी समारोह में शामिल होंगे.
उत्साह व जश्न का माहौल : पहली बार रेलगाड़ी चलने और प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे जिले में उत्साह व जश्न का माहौल है. रेलवे स्टेशन व पूरे परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है. जिस नयी ट्रेन को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे, उसे फू लों से सजाया गया है. सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था की गयी है. यशवंत सिन्हा और विधायक मनीष जायसवाल ने इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए जिले के लोगों क ो आमंत्रित किया है. मालूम हो कि पिछले तीन माह से रेलवे स्टेशन पर्यटन केंद्र बना हुआ है.हजारों लोग सपरिवार रेलवे स्टेशन दर्शन के लिए आ रहे हैं. पिछले 10 दिनों से रेलवे स्टेशन परिसर में मेला सा दृश्य है. रेलवे व सरकार के आला अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है.
यशवंत सिन्हा ने खरीदा पहला टिकट : हजारीबाग से कोडरमा तक चलनेवाली नयी पैसेंजर ट्रेन के लिए टिकट लेनेवाले पहले यात्री यशवंत सिन्हा हैं. दूसरा टिकट नीलिमा सिन्हा ने लिया है. उदघाटन के दिन इस ट्रेन में 686 लोग यात्र करेंगे.
– हजारीबाग-कोडरमा
के बीच दो जोड़ी डेमो पैसेंजर ट्रेन चलेगी
– कुल नौ स्टेशन पिपराडीह,उरवां, बरही, पदमा, कुरहागढ़ा, कठौतिया, कटकमसांडी, नवादा, हजारीबाग

Next Article

Exit mobile version