फोटो है….बरही एसडीओ व सीओ जमे रहे स्टेशन पर
20बरही03 में-बरही स्टेशन पर भीड में मौजूद एसडीओ ज्योत्सना सिंह, सीओ संजय पांडेय बरही. बरही अनुमंडलाधिकारी ज्योत्सना कुमारी व बरही सीओ संजय कुमार पांडेय मौजूद थे़ बरही थाना प्रभारी अकील अहमद पुलिस बल के साथ स्टेशन पर जुटी भारी भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे. स्टेशन पर महिला एवं बच्चों की संख्या काफी थी़ […]
20बरही03 में-बरही स्टेशन पर भीड में मौजूद एसडीओ ज्योत्सना सिंह, सीओ संजय पांडेय बरही. बरही अनुमंडलाधिकारी ज्योत्सना कुमारी व बरही सीओ संजय कुमार पांडेय मौजूद थे़ बरही थाना प्रभारी अकील अहमद पुलिस बल के साथ स्टेशन पर जुटी भारी भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे. स्टेशन पर महिला एवं बच्चों की संख्या काफी थी़ स्टेशन के मुख्य द्वार का उदघाटन फीता काट कर बरही स्टेशन मास्टर बहादुर प्रसाद ने किया. मौके पर अनुमंडलाधिकारी ज्योत्सना कुमारी सिंह, अंचलाधिकारी संजय पांडेय सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे़ एसडीओ ज्योत्सना कुमारी सिंह तब तक मौजूद रही जब पहली पैसेंजर ट्रेन बरही आकर कोडरमा के लिए प्रस्थान नहीं कर गयी. २