पुल में गिरी बाइक, दो घायल
चरही. चरही थाना क्षेत्र के फुसरी पुल में मोटरसाइकिल सहित दो युवक गिर गये. जिससे दोनों घायल हो गये. जानकारी के अनुसार दोनों तापीन से चरही की ओर आ रहे थे. अचानक फुसरी पुल के समीप दोनो का संतुलन बिगड़ गया. मोटरसाइकिल समेत दोनों युवक पुल के नीचे गिर गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल […]
चरही. चरही थाना क्षेत्र के फुसरी पुल में मोटरसाइकिल सहित दो युवक गिर गये. जिससे दोनों घायल हो गये. जानकारी के अनुसार दोनों तापीन से चरही की ओर आ रहे थे. अचानक फुसरी पुल के समीप दोनो का संतुलन बिगड़ गया. मोटरसाइकिल समेत दोनों युवक पुल के नीचे गिर गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जर्जर पुल के कारण होती है दुर्घटना फुसरी का पुल जर्जर होने के कारण हमेशा दुर्घटना होती रहती है. पुल मरम्मत को लेकर सीसीएल प्रबंधन को कई बार लिखित आवेदन दिया गया है, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. जबकि प्रतिदिन लाखों टन कोयला इस पुल से पार होते है.