आरपीएफ व जीआरपीएफ थाना स्थापित होगा

20हैज33 में- वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एएन झा20हैज36 में- स्टेशन में कंट्रोल रूम संचालित करते पुलिस पदाधिकारी. हजारीबाग. कोडरमा हजारीबाग रांची रेलवे लाइन पर ट्रेन शुरू होते ही रेलवे ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. रेलवे के सीनियर कमांडेंट एएन झा ने बताया कि 63 होम गार्ड, दस आरपीएफ, एक एसआइ हजारीबाग रेलवे स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:04 PM

20हैज33 में- वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एएन झा20हैज36 में- स्टेशन में कंट्रोल रूम संचालित करते पुलिस पदाधिकारी. हजारीबाग. कोडरमा हजारीबाग रांची रेलवे लाइन पर ट्रेन शुरू होते ही रेलवे ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. रेलवे के सीनियर कमांडेंट एएन झा ने बताया कि 63 होम गार्ड, दस आरपीएफ, एक एसआइ हजारीबाग रेलवे स्टेशन में प्रतिनियुक्त किये गये हैं. हजारीबाग से कोडरमा तक सुरक्षा व्यवस्था यही अधिकारी व जवान देखेंगे. सभी नौ रेलवे स्टेशन में छह जवान होंगे. इसमें तीन होमगार्ड, तीन आरपीएफ के सुरक्षा जवान लगेंगे. आरपीएफ और जीआरपीएफ थाना का प्रस्ताव- डीआरएम ऑफिस धनबाद के रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड को हजारीबाग में आरपीएफ थाना और जीआरपी थाना खोलने का प्रस्ताव गया है. आरपीएफ थाना में 126 आरपीएफ जवान होंगे. जीआरपीएफ थाना में 50 जीआरपीएफ होंगे. एक एसआइ और एक इंस्पेक्टर का पद होगा. जिला पुलिस का कंट्रोल रूम कार्यरत- रेलवे स्टेशन में जिला कंट्रोल रूम को एसआइ महेश्वर उरांव, एएसआइ एच रहमान और रामनुज संचालित कर रहे थे. पूरी सुरक्षा व्यवस्था का कमान इस कंट्रोल रूम से संचालित हो रहा था.

Next Article

Exit mobile version