रेल इंजन का सायरन बजा, रोमांचित हुए लोग
जयनारायण, हजारीबाग. हजारीबाग वासियों के लिए रेलवे की सायरन शुक्रवार से जिंदगी का हिस्सा बन गया. लोग रेल आने और जाने की सायरन से समय का अंदाजा लगायेंगे. स्कूली बच्चे, मजदूर, किसान, महिलाएं बिना घड़ी देखे रेल के सायरन से बता सकेंगे कि घड़ी में कितनी बजी होगी. सायरन के अनुसार ही वे अपने कामों […]
जयनारायण, हजारीबाग. हजारीबाग वासियों के लिए रेलवे की सायरन शुक्रवार से जिंदगी का हिस्सा बन गया. लोग रेल आने और जाने की सायरन से समय का अंदाजा लगायेंगे. स्कूली बच्चे, मजदूर, किसान, महिलाएं बिना घड़ी देखे रेल के सायरन से बता सकेंगे कि घड़ी में कितनी बजी होगी. सायरन के अनुसार ही वे अपने कामों को अंजाम देंगे. पिपराडीह के लोगों की नींद सुबह 6.12 बजे कोडरमा-हजारीबाग डेमू ट्रेन के सायरन से खुलेगा. बरही रेलवे स्टेशन के आसपास के लोग दोपहर का खाना 12.23 बजे ट्रेन के सायरन से लेंगे. कंडसार नवादा के किसान शाम 3.45 बजे के सायरन से अपने किसानी काम छोड़ने के लिए तैयार हो जायेंगे. हजारीबाग टाउन स्कूल के विद्यार्थियों के परिवार शाम 4.15 बजे के सायरन से अपने घर पर अपने बच्चों के आने का इंतजार करेंगे. साथ ही विभिन्न सरकारी दफ्तर एवं दैनिक मजदूर को भी शाम 42.15 बजे सायरन का इंतजार छुट्टी के लिए होगा.