मारपीट में दो युवक घायल
हजारीबाग. हजारीबाग रेलवे स्टेशन कूद गांव में मोटरसाइकिल स्टैंड में मारपीट हो गया. इसमें दो युवक घायल हो गये. घायलों में कूद गांव के अरशद अली एवं इसके भाई मो मोनू है. घायलों ने बताया कि गांव के ही पप्पू साव और तीन साथी वहां पहुंचकर मोटरसाइकिल स्टैंड में रंगदानी मांगने लगे. रुपये नहीं देने […]
हजारीबाग. हजारीबाग रेलवे स्टेशन कूद गांव में मोटरसाइकिल स्टैंड में मारपीट हो गया. इसमें दो युवक घायल हो गये. घायलों में कूद गांव के अरशद अली एवं इसके भाई मो मोनू है. घायलों ने बताया कि गांव के ही पप्पू साव और तीन साथी वहां पहुंचकर मोटरसाइकिल स्टैंड में रंगदानी मांगने लगे. रुपये नहीं देने पर दोनों भाई के साथ मारपीट कर दी. कूद स्थित रेलवे के जमीन पर दोनों घायल युवक मोटरसाइकिल स्टैंड चला रहा था.