18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिगवार के चार बूथ पर 3288 मतदाता डालेंगे वोट

दारू प्रखंड के दिगवार पंचायत के 3288 मतदाता दूसरे चरण के लिए मतदान करेंगे.

दारू. दारू प्रखंड के दिगवार पंचायत के 3288 मतदाता दूसरे चरण के लिए मतदान करेंगे. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. मांडू विधानसभा चुनाव को लेकर दारू प्रखंड के चार मतदान केंद्रो पर मतदान हाेगा. जिसमें राजकीयकृत मध्य विद्यालय दिगवार मतदान केंद्र संख्या एक, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंजिया मतदान केंद्र संख्या दो, राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंचगा नया भवन मतदान केंद्र संख्या तीन और राजकीय प्राथमिक विद्यालय रहनदगा मतदान केंद्र संख्या चार पर मतदान होगा. इस पंचायत में 1662 पुरुष और 1626 महिला मतदाता हैं. इसके पूर्व दारू प्रखंड के मतदाताओं ने हजारीबाग और बरकट्ठा विधानसभा के लिए भी पहले चरण में मतदान किये हैं. इस प्रखंड के मतदाता तीन विधानसभा के लिए वोट करते है. बीडीओ हारून रसीद, सीओ रामबालक कुमार ने मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है. थाना प्रभारी ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण टाटीझरिया. विधानसभा चुनाव को लेकर टाटीझरिया थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न बूथों में सीआरपीएफ के जवान के साथ निरीक्षण किया. चुनाव को भय मुक्त और शांतिपूर्ण कराने के लिए टाटीझरिया पूलिस ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर कोल्हु, बेड़म, मुक्ति दुधमनियां, मंडपा, धरमपुर, डुमर, और खैरिका समेत विभिन्न स्कूलों का दौरा किया. बूथों के निरीक्षण के साथ फ्लैग मार्च भी किया गया. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया की भय मुक्त चुनाव कू लिए क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. उप विकास आयुक्त ने ईवीएम वितरण स्थल का निरीक्षण किया 17हैज4में- मतदान कर्मियों को दिशा-निर्देश देते उप विकास आयुक्त हजारीबाग. द्वितीय चरण के मतदान को लेकर उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने रविवार को संत कोलंबस कॉलेज में ईवीएम एवं सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने सामग्रियों की उपलब्धता के अलावा मतदान दलों को दिशा-निर्देश दिया. कहा कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें. उन्होंने पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए पर्याप्त साइन साइनेज लगाने का निर्देश दिया. मौके पर सामग्री कोषांग के नोडल पंकज तिवारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें