जबाड़ में छह दिवसीय महायज्ञ शुरू
21 बरही 03 कलश यात्रा में शामिल महिलाएं.बरही. जबाड़ में छह दिवसीय श्री शंकर देवी दुर्गा हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा में 231 महिलाएं व विधायक मनोज कुमार यादव सहित कई लोग शामिल थे़ यज्ञ की पूर्णाहुति 27 फरवरी को होगी. इसी दिन शाम को माता का जागरण […]
21 बरही 03 कलश यात्रा में शामिल महिलाएं.बरही. जबाड़ में छह दिवसीय श्री शंकर देवी दुर्गा हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा में 231 महिलाएं व विधायक मनोज कुमार यादव सहित कई लोग शामिल थे़ यज्ञ की पूर्णाहुति 27 फरवरी को होगी. इसी दिन शाम को माता का जागरण कार्यक्रम होगा़ 28 फरवरी को मूर्ति विसर्जन व एक मार्च को तापेश्वर चौहन व रामाशंकर की टीम के बीच दो गोला प्रतियोगिता होगी. यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष पाचू राम चंद्रवंशी, सचिव जाबी राम चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष एतवारी रविदास, सदस्य द्वारिका चंद्रवंशी, नारायण चंद्रवंशी, किशोर चंद्रवंशी, महेश चंद्रवंशी, राजकुमार चंद्रवंशी, बालो चंद्रवंशी, प्रसादी रविदास लगे हुए हैं.