21 बरही 02 में- कलश यात्रा मे शामिल हुए भक्तगणबरही़ बरही भगवती मंदिर में नौ दिवसीय सतचंडी महायज्ञ शनिवार को शुरू हुआ. शनिवार की शाम पांच बजे से यज्ञ वेदी में हवन विधि-विधान से किया गाय. शाम में आरती में काफी संख्या मंे श्रद्घालुओं ने भाग लिया. यज्ञ स्थल पर शनिवार की शाम रामलीला प्रस्तुत किया जा रहा है. यज्ञाचार्य जय नंदन मिश्र, सहयोगियों द्वारा यज्ञ विधान संपादन किया जा रहा है़ स्थानीय ब्राह्मण महेंद्र पांडेय, कामेश्वर पांडेय, गौतम पांडेय योगदान कर रहे हैं़ पुजारी के रूप मे प्रो आरपी राणा, विनोद केसरी व उमेश स्वर्णकार अपनी-अपनी पत्नी के साथ यज्ञ में बैठे हुए हैं. महेंद्र सिंह बने अध्यक्ष: बरही करसो में नवनिर्मित भगवती मंदिर व हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 23 फरवरी को होगा. इस दौरान नौ दिवसीय सतचंडी महायज्ञ का आयोजन होगा़ महायज्ञ 23 फरवरी से शुरू होगा. इसके लिए यज्ञ कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सचिव जयनाथ रविदास, कोषाध्यक्ष प्रभुनारायण सिंह, सह कोषाध्यक्ष बैजनाथ गोप व संयोजक किशुन गोप को बनाया गया है. यज्ञ की तैयारी में मिथलेश सिंह, राजेंद्र गोप, गोपाल राणा, उमेश गोप, द्वारिका रविदास, हीरालाल मंडल, बिनो साव, रविंद्र राणा, गंदौरी भुइयां, गंगू ठाकुर, प्रभु भ्ुाइयां, राजदेव गोप, जमुना यादव, महेंद्र गोप लगे हुए हैं़
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड-… भगवती मंदिर में सकचंडी महायज्ञ शुरू
21 बरही 02 में- कलश यात्रा मे शामिल हुए भक्तगणबरही़ बरही भगवती मंदिर में नौ दिवसीय सतचंडी महायज्ञ शनिवार को शुरू हुआ. शनिवार की शाम पांच बजे से यज्ञ वेदी में हवन विधि-विधान से किया गाय. शाम में आरती में काफी संख्या मंे श्रद्घालुओं ने भाग लिया. यज्ञ स्थल पर शनिवार की शाम रामलीला प्रस्तुत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement